25 फरवरी, 2018:
युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा है कि राजद के दागी युवराज तेजस्वी प्रसाद यादव एक बार फिर दरभंगा में मुसर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। शायद वह भूल रहे हैं कि उनके पिता लालू प्रसाद जी तथा माता राबड़ी जी के शासनकाल के दौरान जिन 378 दलित समुदाय से आने वाले लोगों की हत्या की गई थी, उनके परिजनों को आज भी वह मनहूस दिन याद है। संजय कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव तो सोने के पालने में पले-बढ़े हैं उनको दलित समुदाय गम का क्या एहसास होगा। आपके पिताजी ने अन्य लोगों को नौकरी और पद देने के नाम पर बेनामी संपत्ति बनाई जिसे उन्होंने आप को सौंप दिया।
संजय
कुमार ने कहां है कि आप 'मुसहर सम्मेलन' में लोगों को अपनी बात कहने गए हैं। राजद के शासनकाल में 46 नरसंहार मामले में 378 बेकसूरों की हत्या कर दी गई थी। आपके
पिता और मां ने अब तक उन परिवारों से माफी नहीं मांगी, परंतु आप उन्हीं की तो अपनी विरासत
संभाल रहे हैं। आप भी उनकी तरह ही बेमानी संपत्ति के मालिक बन रहे हैं, तो आज आपको मौका मिल रहा है इस सम्मेलन
में उन परिवारों से माफी मांग लेने का इससे उन मृत आत्माओं को शांति मिलेगी।
संजय कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार जी ने जो सम्मान बिहार के दलित समाज को दिया है वह कोई और नहीं दे सकता। श्री जीतन राम मांझी जी उन का जीता जागता उदाहरण है, बाकी लोग तो सिर्फ छलावा कर रहे हैं दलित हितैषी होने का। आपके पिताजी और ना ही आपकी तरफ से ऐसा कोई उदाहरण दिखता है।