युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जी 2 फ़रवरी को नई दिल्ली ,जंतर मंतर केंद्रीय कार्यालय में आयोजित शोषितों, दलितों एवं वंचितों के लिए संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले, बिहार के लेनिन कहे जाने वाले अमर शहीद “बाबूजगदेवप्रसाद जी" की जयंती में शामिल हुए।
बाबू जगदेव प्रसाद भारत के बिहार प्रान्त में जन्मे के एक क्रन्तिकारी राजनेता थे। इन्हें 'बिहार लेनिन' के नाम से जाना जाता है जिन्होने एक अच्छे समाज को गढने में जी जान लगा दिया।
बाबू जगदेव जी का कहना है कि "जिस लड़ाई की बुनियाद आज मै डाल रहा हूँ, वह लम्बी और कठिन होगी। चूंकि मै एक क्रांतिकारी पार्टी का निर्माण कर रहा हूँ इसलिए इसमें आने-जाने वालों की कमी नहीं रहेगी परन्तु इसकी धारा रुकेगी नहीं। इसमें पहली पीढ़ी के लोग मारे जायेगे, दूसरी पीढ़ी के लोग जेल जायेगे तथा तीसरी पीढ़ी के लोग राज करेंगे। जीत अंततोगत्वा हमारी ही होगी।"