महान बुद्धिजीवी लेखक, समाज सुधारक, क्रांतिकारी एवं किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती की 71 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जंतर मंतर स्थित जनता दल यूनाइटेड के केन्द्रीय कार्यालय के सभागार में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस मौके पर युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार के साथ साथ अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वामी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया गया।
इस दौरान युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्वामी जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी जी भारत के राष्ट्रवादी नेता एवं स्वतंत्रता सेनानी थे। वह भारत मे किसान आंदोलन के जनक थे और एक बुद्धिजीवी, लेखक, समाज सुधारक, क्रांतिकारी, इतिहासकार एवं किसान नेता के तौर पर समस्त राष्ट्र उन्हें आज भी सम्मान के साथ स्मरण किया जाता है। उन्होंने किसानों को हक दिलाने के लिए संघर्ष को ही जीवन का लक्ष्य बना लिया। संजय कुमार ने सभी उपस्थित सहयोगियों से उनके आदर्शों को जीवन मे अपनाने की अपील की।