बिहार में युवाओं को स्वरोजगार सृजन देने के उद्देश्य से नीतीश सरकार के द्वारा पशुपालन व डेयरी क्षेत्र में युवाओं को प्रशिक्षण देने की तैयारी शुरू कर दी गई है और इसके लिए विशेष रूप से वित्तीय वर्ष 2021-22 में तीन करोड़ के बजट का प्रावधान रखा है। इस खबर पर युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा है कि इससे युवाओं को स्वरोजगार के लिए नए अवसर मिलेंगे और उनका विकास होगा।
गौरतलब है कि बिहार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने आदेश जारी करते हुए युवाओं को पशुपालन, मुर्गी पालन और डेयरी के क्षेत्र में स्वरोजगार के सृजन के लिए प्रशिक्षण देने की स्वीकृति दी है। विभाग ने अपने जारी किए हुए आदेशों में कहा है कि पशुपालन के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं और इसी को देखते हुए इस क्षेत्र की विभिन्न विद्याओं-कार्यक्रमों में प्रशिक्षण देकर युवक-युवतियों के तकनीकी और व्यावसायिक योग्यता का विकास करने के लिए योजना को हरी झंडी दी गई है। प्रशिक्षण कौशल विकास मिशन में पंजीकृत संस्थाओं के माध्यम से दिया जाएगा और इच्छुक युवाओं का चयन भी कौशल विकास मिशन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देश के आधार पर किया जाएगा।