बिहार में उद्यमी बनने का सपना होगा पूरा। युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार जी ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बिहार सरकार उद्योग विभाग ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (CM Entrepreneur Scheme) के तहत वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 15 सितंबर से आवेदन शुरू किया है, यह आवेदन 30 सितंबर तक लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत विभाग द्वारा लाभार्थियों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जा सकता है।
चालू वित्त वर्ष में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 8000 आवेदनों का चयन कैटेगरी A,B,C के रूप में किया जाएगा। अलग-अलग कैटेगरी में उद्यम स्थापित करने के लिए 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। संजय जी ने कहा कि यह योजना युवा उद्यमियों के लिए वरदान साबित होगी और योजना की विस्तृत जानकारी और प्रोजेक्ट कॉस्ट लिस्ट के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार MMUY के पोर्टल udyami.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।