जनता दल (यूनाइटेड) के 21वें स्थापना दिवस के अवसर पर संजय कुमार, पूर्व युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव और पंजाब प्रभारी ने पार्टी के आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष, विकास पुरुष और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को आत्मीय बधाई दी। साथ ही उन्होंने पार्टी के सभी सम्मानित नेताओं और कार्यकर्ताओं को हार्दिक आभार और शुभकामनाएं दीं।
संजय कुमार ने इस अवसर पर कहा, "आज हम जनता दल (यूनाइटेड) के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के इतिहास और उसकी यात्रा को गर्व के साथ याद करते हैं। 1994 में समता पार्टी के स्थापना काल से लेकर आज तक, जदयू ने समाज के हर वर्ग के लिए समर्पित होकर संघर्ष किया है। यह पार्टी हमेशा समाजवाद, समानता और न्याय की लड़ाई में संलग्न रही है। मैं उन सभी सम्मानित नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रणाम करता हूं, जिन्होंने इस यात्रा में अपना योगदान दिया है।"
उन्होंने आगे कहा, "माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी द्वारा किए गए ऐतिहासिक कदमों जैसे जाति आधारित गणना और न्याय के साथ विकास ने पार्टी को मजबूती दी है और समाजवादी विचारधारा को पूरे देश में फैलाने का काम किया है। इन कदमों से समाज के पिछड़े और गरीब वर्गों के हक में बड़े बदलाव आए हैं, और पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।"
संजय कुमार ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की, "हम सभी को इस यात्रा को और आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए। हमें नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में पार्टी को और मजबूत बनाना है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। हम सबको मिलकर इस समाजवादी विचारधारा को और प्रभावी तरीके से लागू करना होगा।"
उन्होंने अंत में जदयू के 21वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा, "पार्टी का यह सफर संघर्ष और समर्पण का रहा है। आइए, हम सभी मिलकर इस पार्टी को और आगे बढ़ाएं और समाज के लिए एक आदर्श निर्माण करें।"