5 जून को सम्पूर्ण क्रांति दिवस देशभर में मनाया जाता है, जिसका भारतीय राजनीति के इतिहास में बहुत महत्व है। आज ही के दिन 20वीं सदी के महानतम नेता "भारत रत्न", "राष्ट्र भूषण", "रमन मैगसेसे", पुरस्कारों से सम्मानित, हमारे प्रेरणास्रोत, लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने पटना के गांधी मैदान में (5 जून 1974) को संपूर्ण क्रांति का आह्वान किया था और लाखों युवाओं को एक नये समाज की रचना का संकल्प दिलाया था। यह आंदोलन आगे चलकर इतना अधिक मजबूत हुआ कि तत्कालीन सत्ताधारियों को अपनी सत्ता तक गँवानी पड़ी।
जनता दल यूनाइटेड के यूथ विंग से राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने इस दिवस पर आदरणीय जय प्रकाश नारायण को कोटि कोटि नमन करते हुए कहा कि लोकनायक जेपी नारायण मात्र एक नाम नहीं हैं बल्कि वह अपने आप में एक आदर्श और सिद्धांत हैं, जिन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूल्यों के आधार पर चलते हुए समग्र क्रांति का आह्वान किया और आम जनता की ताकत से सत्ता परिवर्तन किया।