आज जनता दल यूनाइटेड के सभी जिला मुख्यालयों में बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार के 15 वर्षों की समर्पित जनसेवा की शानदार उपलब्धि पर बुधवार को "समदर्शी नेतृत्व और समावेशी विकास के 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम" का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आदरणीय नीतीश कुमार जी के सुशासन में बिहार में विगत 15 वर्षों में हुए विकास व उपलब्धियों के बारे में चर्चा की जाएगी। जदयू के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में नीतीश सरकार की 15 वर्षों की शानदार उपलब्धियों व विकास कार्यों की चर्चा होगी और जन जन तक सरकार के समदर्शी नेतृत्व व समावेशी विकास की जानकारी पहुंचाई जाएगी। कार्यक्रम में पार्टी के पंचायत से जिलास्तरीय सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आज से 15 वर्ष पहले और आज के बिहार में जमीन आसमान का अंतर है। माननीय नीतीश कुमार के शासन में 1.54 लाख करोड़ रुपये के कृषि रोड मैप लागू होने से कृषि क्षेत्र को उन्नति मिली है और बिहार में किसानों को खुशहाली क सौगात मिली है। वहीं बिहार में माननीय सीएम नीतीश कुमार की आधुनिक योजनाओं से बाढ़ आपदा से भी बिहार वासियों को राहत मिलेगी। बाढ़ आपदा से आमजन को राहत दिलाने के लिए सरकार द्वारा नदियों के गाद प्रबंधन की दिशा में कार्य किया जा रहा है, मैथेमेटिकल और फिजिकल मॉडलिंग सेंटर से भी बाढ़ पर अंकुश लगाने की तैयारियां जारी हैं।
संजय जी ने बताया कि बिहार में ग्रामों को विकसित स्वरूप देने में सरकार ने सराहनीय कार्य किया है अभी तक हजारों पंचायत सरकार भवनों का निर्माण, ग्रामों में सोलर स्ट्रीट लाइट की सुविधा, सूचना प्रोद्योगिकी केंद्रों का निर्माण इस दिशा में किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त शिक्षा के क्षेत्र में बिहार को आधुनिक स्वरूप देने के लिए भी नीतीश सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है और भविष्य में बिहार के अधिकतर छात्र देश-विदेश में अपनी काबिलियत का परचम लहराएंगे।