बिहार में कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए हर प्रखण्ड में एक एक चलंत वाहन को हरी झंडी दी गई है। मोबाईल कोविड 19 वैन के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में 45 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले लोगों को बिना किसी स्लॉट या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के टीकाकरण की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
इसके अतिरिक्त इस मोबाईल वैन की सहायता से कोरोना जांच के लिए भी लोगों को दूर नहीं जाना पड़ेगा। इसके चलते कोरोना टेस्टिंग अभियान भी गति पकड़ेगा। युवा जदयू राष्टीय अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सुदूर ग्रामीण इलाकों के लिए मोबाईल वैन से अच्छी सुविधा नहीं हो सकती, इससे लोगों में कोरोना वैक्सीनेशन और टेस्टिंग दोनों के लिए जागरूकता आएगी। हम माननीय मुख्यमंत्री जी के इस सार्थक कदम के लिए उनके आभारी हैं।