आज युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी से आत्मीय मुलाकात की। इस दौरान संगठन मजबूती सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। श्री कुशवाहा जी ने युवाओं को पार्टी से जोड़ने और युवा शक्ति के द्वारा संगठन को मजबूत करने पर बल दिया और आने वाले चुनावों को लेकर भी जदयू की सक्रियता पर चर्चा की गई।
इसके साथ ही संजय कुमार जी ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव आदरणीय श्री के सी त्यागी जी का भी मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया और विभिन्न विषयों पर उनसे विस्तारपूर्वक बातचीत की।