इस भेंटवार्ता के अंतर्गत पार्टी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। मालूम हो कि सात निश्चय भाग 2 के अंतर्गत बिहार मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार जी युवाओं, महिलाओं, छात्रों, किसानों इत्यादि सभी के हितों को ध्यान में रखकर विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रहे हैं। विकास की ओर अग्रसर प्रदेश की संकल्पना के साथ युवाओं के स्किल डेवलपमेंट और उद्यमिता के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं राज्य के हर खेत तक सिंचाई के लिए जल पहुंचाने का प्रबंध हो रहा है, कन्या शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन के लिए इंटर पास छात्राओं को 25 हजार और स्नातक पास छात्राओं को 50 हजार रुपये देने की योजना भी अमल में लाई जा रही है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य सेवाओं और विद्युत परियोजनाओं पर भी कार्य जारी है, इन्हीं सभी योजनाओं को लेकर संजय कुमार जी ने साथियों के साथ चर्चा की।