जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय सचिव और पंजाब प्रभारी श्री संजय कुमार जी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी की प्रतिबद्धता उनके कामों में दिखती है. उनके हर वादे में उनका दृढ़ संकल्प झलकता है. आज बिहार के हर गाँव, हर शहर में बिजली की सुनिश्चितता के साथ राज्य के हर परिवार को 125 यूनिट मुफ्त बिजली उनके मजबूत इरादों का प्रत्यक्ष प्रमाण है.
बता दे कि ऊर्जा के क्षेत्र में अब बिहार ऊँची छलांग लगाने को तैयार है. अब हर घर की छत में सौर उर्जा का प्लांट लगेगा. मुख्यमंत्री जी की यह दूरगामी सोच एक नए बिहार की मजबूत आधारशिला बनेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी घोषणाओं के बजाय निश्चय के लिए जाने जाते हैं और बिहार की पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया है. नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में 22 देशों के छात्र पढ़ रहे हैं, जो इसकी मिसाल हैं.