जनता दल यूनाइटेड के विधायक श्री शशिभूषण हजारी का लंबी बीमारी के चलते गुरुवार को निधन हो गया, उन्होंने दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस लि। उनके निधन से जेडीयू के साथ-साथ राजनीतिक जगत को भी बड़ी क्षति हुई है। शशिभूषण हजारी के निधन पर सीएम नीतीश कुमार से लेकर सभी जदयू नेता शोक व्यक्त कर रहे हैं। दिवंगत विधायक हेपेटाइटिस बी की बीमारी से ग्रसित थे और दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था। युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने उनके निधन के समाचार पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि,
"दरभंगा जिले के अंतर्गत कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र से जदयू के वर्तमान विधायक शशि भूषण हजारी जी का निधन अत्यंत दुखद। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिवारजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति..।।"
गौरतलब है कि शशिभूषण हजारी लगातार तीसरी बार दरभंगा के कुशेश्वर विधानसभा से 2020 में चुनाव जीतकर विधायक निर्वाचित हुए थे। उनके असामयिक निधन से समस्त जदयू परिवार में शोक की लहर है और सभी नेता उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।