बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के मौके पर लोग श्रद्धापूर्वक उन्हें याद कर रहे हैं। दिल्ली के जदयू केंद्रीय कार्यालय में जदयू नेताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर जी के प्रति अपना जुड़ाव दर्शाते हुए शोषितों, वंचितों की आवाज रहे जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।
इस मौके पर श्री संजय कुमार ने सहज, सरल, मृदुभाषी, ईमानदारी की प्रतिमूर्ति, गरीबों तथा वंचितों की सशक्त आवाज एवं कुशल राजनीतिज्ञ रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनका जीवन हमेशा हम सभी को प्रेरणा देता रहेगा।