लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बिहार के मुख्यमंत्री मा नीतीश कुमार जी के द्वारा 24 मार्च को राज्य की सभी 16 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, जिसमें पार्टी के मूल आधार अन्य पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग को प्राथमिकता दी गई है। इसी क्रम में सभी उम्मीदवारों को जद (यू) यूथ विंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार जी ने अग्रिम जीत के लिए हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं प्रेषित की।
उल्लेखनीय है कि जदयू कार्यालय में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह जी और संजय कुमार झा जी की उपस्थिति में सार्वजनिक की गई सूची के अनुसार, पार्टी के 12 मौजूदा सांसदों को उनकी संबंधित सीटों से एक और मौका दिया गया है। इन सांसदों में श्री सुनील कुमार, श्रीमती लवली आनंद, श्री देवेश चंद्र ठाकुर, श्री रामप्रीत मण्डल, श्री दिलेश्वर कामैत, मुजाहिद आलम, श्री दुलालचंद्र गोस्वामी, श्री संतोष कुमार, श्री दिनेश चंद्र यादव, डॉ आलोक कुमार सुमन, श्रीमती विजयालक्ष्मी देवी, श्री अजय कुमार मण्डल, श्री गिरिधारी यादव, श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, श्री कौशलेन्द्र कुमार श्री चंदेश्वर प्रसाद शामिल हैं।