नई दिल्ली ओखला विधान सभा में युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार जी के नेतृत्व में कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु उचित कार्यों को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इस बैठक के अंतर्गत मोहम्मद सादाब कैफ़ी व मोहम्मद साजिद ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की साथ ही ओखला विधान सभा के सभी वार्ड में पार्टी को मजबूती प्रदान करने का आश्वासन भी दिया.
युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार जी के अथक प्रयासों से संगठन निरंतर विस्तृत हो रहा है, ये उनके प्रयासों का ही परिणाम है कि संगठन लगातार उन्नति की ओर उन्मुख है. युवाओं के लिए उनके द्वारा चलाये गये विभिन्न सामाजिक जागरूकता अभियानों के चलते आज बहुत से युवा जदयू से जुड़ कर राजनीति में कदम रखना चाहते हैं तथा देश को विकसित करने में अपना योगदान देना चाहते है.