बिहार विधान मंडल परिसर में एक किनारे पर शराब की बहुत सी खाली बोतलें पड़ी मिली हैं। इस मुद्दे को लेकर सदन में बहुत हंगामा हुआ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले की सख्त जांच के आदेश दिए। परिसर में शराब की खाली बोतलें मिलने के बाद विधानमंडल में शुरू हुए हंगामे के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नाराजगी जताते हुए कहा कि विधानमंडल परिसर में शराब की खाली बोतलें मिलना कोई सामान्य बात नहीं है बल्कि यह बेहद गंभीर मामला है।
उन्होंने बिहार के विधानसभा अध्यक्ष से निवेदन किया कि इस मामले की जांच के वह फौरन आदेश दें, सरकार जांच के लिए तैयार है। सीएम महोदय ने कहा कि इस मामले को लेकर विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी से लेकर डीजीपी व होम सेक्रेटरी तक के सभी अधिकारियों को सख्त जांच के निर्देश दिए जाएंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।