जनता दल यूनाइटेड एक संगठित और मजबूत पार्टी के तौर पर धीरे धीरे अपनी पकड़ देशभर में मजबूत कर रहा है। इसी क्रम में पंजाब एवं जम्मू-कश्मीर से राजधानी दिल्ली आई जदयू टीम ने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार, जदयू पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अन्य जदयू पदाधिकारियों ने पंजाब एवं जम्मू-कश्मीर से आए साथियों का स्वागत और अभिनंदन बुके प्रदान करते हुए किया। प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार को प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए सम्मानित किया। इस मुलाकात के अंतर्गत विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए पार्टी की प्रगति के बारे में मुख्य रूप से बात की गई।