संगठन में फेरबदल करते हुए माननीय मुख्यमंत्री बिहार, श्री नीतीश कुमार ने हाल ही में मुंगेर से जदयू सांसद रहे श्री ललन सिंह को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद सौंपा, जिससे सभी जदयू कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है।
पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष का गौरवान्वित पद मिलने पर युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को हार्दिक बधाई अर्पित की है और इस नई राजनीतिक पारी के लिए उन्हें कोटि कोटि शुभकामनाएं प्रदान की हैं। हर्ष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा,
"जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर आदरणीय सांसद श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।। समता पार्टी के स्थापना काल से पार्टी के मज़बूती के लिए सदैव प्रयत्नशील रहें हैं। आपके नेतृत्व में पूरे देश में पार्टी मज़बूत होगी।"
बताते चलें कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आरसीपी सिंह के केंद्रीय इस्पात मंत्री नियुक्त होने के बाद से ही "एक व्यक्ति, एक पद" के नियम के अनुसार यह कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही जदयू की ओर से नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर मोहर लगाई जाएगी। परिणामस्वरूप दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में माननीय मुख्यमंत्री जी ने आदरणीय श्री ललन सिंह जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया।