माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार के सबसे भरोसेमंद सहयोगी और हम सभी जदयू साथियों के अभिभावक समान श्री आरसीपी सिंह (राज्यसभा सांसद, जदयू) को स्वयं नीतीश कुमार जी ने जदयू की कमान सौंपी है और उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस नई जिम्मेदारी के लिए समस्त जदयू परिवार की ओर से सम्मानीय आरसीपी सिंह जी को असीम मंगलकामनाएं। बिहार सहित पूरे देश में जनता दल यूनाइटेड की प्रगति के लिए यह फैसला बेहद अहम साबित होगा।
27 दिसम्बर, 2020 को माननीय मुख्यमंत्री जी ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से मुक्त होकर आरसीपी सिंह जी को यह बड़ी जिम्मेदारी दी, जो हम सभी के लिए बेहद गर्व की बात है। आरसीपी सिंह जदयू के चौथे राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं और समस्त जदयू को पूरा विश्वास है कि उनकी रणनीतिक कुशलता व बेहतर समन्वय के चलते अब जनता दल यूनाइटेड हर राज्य में विस्तार करेगा। आदरणीय आरसीपी सिंह जी के नेतृत्व कौशल के चलते इस बार जदयू ने बिहार विधानसभा चुनावों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और विजय हासिल की है। वह पार्टी के एक ऐसे मजबूत स्तंभ है, जिसने हम सभी सहयोगियों और कार्यकर्ताओं को एकजुटता से खड़ा किया हुआ है।
संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह न केवल राजनीतिक फ्रंट पर लोकप्रिय है अपितु उनकी शिक्षा-दीक्षा भी अव्वल दर्जे की है। नीतीश कुमार जी के ही जिले नालंदा से आने वाले आरसीपी सिंह जी ने जेएनयू से उच्च शिक्षा प्राप्त की है और वह यूपी कैडर से आईएएस अधिकारी भी रहे हैं। उनकी सुपुत्री लिपि सिंह भी अपने पिता पदचिन्हों पर चलते हुए प्रशासनिक सेवा से जुड़ी है और 2016 बैच से आईपीएस है, वहीं दूसरी सुपुत्री लता सिंह भी वकालत के जरिए समाज की सेवा कर रही है।
जनता दल यूनाइटेड के नीति निर्धारक माने जाने वाले हमारे प्रिय आरसीपी सिंह राष्ट्रीय कार्यकारिणी व परिषद के सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के बाद हमारे नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए हैं। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा लिया गया यह अहम निर्णय आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा, इस शुभ समाचार के बाद से जदयू परिवार में बेहद उत्साह है और हम सभी आरसीपी सिंह के उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की कामना करते हैं। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर राज्यसभा में पार्टी के नेता माननीय सांसद श्री आरसीपी सिंह जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।