जनसंघर्षों के प्रेरणा पुरुष, संघर्षशील नेता एवं लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रबल समर्थक नेतृत्वकर्ता भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री चंद्रशेखर जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। भारत की राजनीति में युवा तुर्क के नाम से विख्यात पूर्व प्रधानमंत्री श्री चंद्रशेखर सिंह उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के इब्राहिमपट्टी में एक साधारण किसान परिवार में जन्में थे और उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से राजनीति शास्त्र में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की थी।
छात्र जीवन से ही श्री चंद्रशेखर को एक सशक्त नेता के तौर पर जाना जाता था। वह अपने स्पष्ट भाषण और तीखे व्यक्तित्व के कारण जाने जाते थे। आपातकाल के दौरान अपनी साप्ताहिक पत्रिका "यंग इंडिया" के माध्यम से खुलकर अपनी बात रखने ए चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा लेकिन फिर भी उन्होंने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। 1990 में उन्हें भारतीय प्रधानमंत्री के पद की जिम्मेदारी मिली, जिस पर वह भले ही मात्र सात महीने रहे हों, किन्तु आज भी देशवासियों के हृदय में उनकी छवि एक आदर्शवादी व सिद्धांतवादी राजनेता की है।