पर्यावरण दिवस के अवसर पर युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की ढेरों शुभकामनाएं अर्पित की. कोरोना संकट के कारण देश भर में पहले की तरह सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम नहीं हो पा रहे हैं, ऐसे में युवा अध्यक्ष ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि अपने घरों में या आसपास पौधारोपण करते हुए पर्यावरण दिवस मनाएं.
इस मौके पर संजय कुमार ने बताया कि प्रकृति से ही हम सभी का जीवन है इसलिए पर्यावरण का संरक्षण करना और हरियाली बनाये रखना हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए उपहार सामान है जो हमें उन्हें देना है, अत: हमें अपनी प्राकृतिक धरोहरों को सहेजते हुए प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा करनी होगी.