पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान रखने वाले, प्रभात खबर के पूर्व संपादक, लेखक एवं जाने-माने राजनीतिज्ञ श्री हरिवंश प्रसाद सिंह को उनके जन्मदिन पर चारों ओर से शुभकामनाएं और बधाई संदेश मिल रहे हैं। इस मौके प्र युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार ने भी उन्हें जन्मदिवस की मंगलकामनाएं देते हुए कहा कि राज्यसभा के उपसभापति, राजनीतिज्ञ, वरिष्ठ पत्रकार माननीय श्री हरिवंश प्रसाद सिंह जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
गौरतलब है कि श्री हरिवंश प्रसाद सिंह एक पत्रकार के तौर पर बिहार की चर्चित चारे घोटाले सहित अन्य कईं हाई प्रोफाइल घोटालों की निष्पक्ष जांच के लिए जाना जाता है। वर्ष 2014 में जदयू के द्वारा छह वर्ष की अवधि के लिए वह बिहार से राज्यसभा के लिए नामित हुए और 2018 में राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में उन्हें राज्यसभा के उप सभापति के रूप में निर्वाचित किया गया।