"जुड़ेगा भारत, जीतेगा I.N.D.I.A.", के संकल्प के साथ विपक्षी गठबंधन इंडिया के घटक दलों ने साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ना सुनिश्चित किया है। इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल अलायंस की तीसरी बैठक का आयोजन मुंबई में किया गया, जिसमें 13 सदस्यों की कोऑर्डिनेशन कमेटी का ऐलान भी किया गया है, जिसमें बाद में सीपीआई(एम) का नाम भी जोड़ा जाएगा। अलायंस की अगली बैठक राजधानी दिल्ली में आयोजित होगी।
युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने बैठक में बिहार से मुख्यमंत्री मा नीतीश कुमार जी के संबोधन के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि आज केंद्र सरकार के शासन में प्रेस की आजादी खत्म हो गई है, लेकिन गठबंधन के प्रयासों से जब देश में सत्ता परिवर्तन होगा, तो एक बार फिर प्रेस को आजादी मिलेगी। इसके साथ ही नीतीश जी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश के इतिहास को बदलना चाहती है और हम यह होने नही देंगे। सबके उत्थान की भावना के साथ गठबंधन आगे बढ़ रहा है और हम किसी के साथ भेदभाव नही होने देंगे।