इस दौरान सभी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाते हुए संजय जी ने कहा कि युवाओं को शारीरिक रूप से चुस्त तंदुरुस्त बनाने के लिए इस प्रकार के आयोजन कराते रहना बेहद आवश्यक है और हमारा प्रयास रहेगा कि ऐसे आयोजन बहुतायत करवाए जाएं। खेलों से युवाओं का भविष्य भी बेहतर होता है, इसलिए खेलों में रुचि रखने वाले युवाओं को सदैव आगे आना चाहिए।
इस मौके पर संजय कुमार जी के साथ में रोहतास क्रिकेट संघ के अध्यक्ष साथी श्री शेखर पासवान जी, प्रो अशोक पटेल जी, पूर्व रोहतास ज़िला युवा जदयू अध्यक्ष अभिषेक पटेल जी, छात्र जदयू नेता सोनू यादव जी, नागेंद्र जी, दीपक कुमार जी, निर्भय जी, संतु जी सहित अन्य साथी उपस्थित रहे। संजय कुमार जी ने मुख्य रूप से नीतीश पटेल जी को इस आयोजन के लिये धन्यवाद दिया और भविष्य के लिए यंस क्रिकेट अकैडमी को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की।