बिहार प्रदेश में किसानों की आय में निरंतर वृद्धि को प्राथमिकता मानते हुए मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार ने कृषि उत्पाद के निर्यात को और अधिक तेजी के साथ बढ़ावा देने के दिशा-निर्देश हाल ही में पदाधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य के कृषि संबंधित बाजार को और बेहतर ढंग से विकसित करना है। साथ ही बैठक में यह जानकारी भी दी गई कि विगत 15 वर्षों में बिहार के अंतर्गत कृषि उत्पाद का निर्यात तीन करोड़ से बढ़कर 2617 करोड़ तक पहुँच गया है।
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में कृषि विभाग द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया, जिसमें कृषि बाजार के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों तथा इसकी भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में कृषि शिक्षा के विस्तार पर भी बिहार सरकार द्वारा जोर दिया गया। साथ ही कृषि के अंतर्गत प्राथमिकता केवल फसलों का उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाना नहीं बल्कि किसानों की आमदनी को भी बढ़ाना तय किया गया। कृषि विकास से जुड़ी योजनाओं की सराहना करते हुए युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि नीतीश सरकार के काल में बिहार में कृषि क्षेत्र को अत्याधिक प्रगति मिली है, राज्य में लागू तीन कृषि रोड मैप से फसलों का उत्पादन व उत्पादकता दोनों को ही विकास मिल है, जो अनुकरणीय है।