युवा जदयू मुंबई अध्यक्ष स्वर्गीय बाल्मीकि जी के आकस्मिक निधन से युवा जदयू परिवार में शोक की लहर है। इसी क्रम में युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार स्व बाल्मीकि जी के पैतृक गांव सहरी, ब्लॉक गोडारी, रोहतास पहुंचे और उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। संजय कुमार जी इस दौरान उनके पारिवारिक जनों से भी मिले और अपनी असीम संवेदनाएं व्यक्त की।
संजय जी ने कहा कि स्व बाल्मीकि जी एक कुशल नेता, मित्र और अद्भुत राजनीतिक कौशल के धनी व्यक्तित्व थे, जिनका जाना एक बड़ी क्षति दे गया और इस कमी को हम सभी मिलकर भी पूरा नहीं कर सकते। ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और उनके परिवार को इस दु:ख को सहन करने का साहस प्रदान करें।