बिहार में समज कल्याण विभाग की ओर से अभिवंचित/अनाथ बच्चों के लिए बिहार सरकार की पहल पर "परवरिश योजना" की शुरुआत की गई है। युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा शुरू की गई परवरिश योजना कोविड 19 में अनाथ हो चुके बच्चों की देखरेख और संरक्षण हेतु समुदाय आधारित देखभाल योजना है, जो बच्चों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगी
परवरिश योजना के तहत अनाथ, गरीब, बेसहारा व असाध्य रोग से पीडि़त बच्चों के पालन पोषण के लिए सरकार प्रतिमाह अनुदान की राशि उपलब्ध कराएगी। इसके तहत बच्चों को 900 व एक हजार की राशि प्रति माह उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना का लाभ बच्चों को 18 साल की आयु पूर्ण होने तक मिलेगी। इतना ही नहीं एड्स जैसे रोग से ग्रसित लोगों के बच्चों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस संबंध में समाज कल्याण विभाग ने जिला प्रशासन को आवेदन प्राप्त करने का निर्देश जारी किया है। ताकि बच्चों की बेहतर परवरिश के लिए योजना का अधिक से अधिक लाभ बच्चों को दिया जा सके।