बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव 2024 के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद आज मा मुख्यमंत्री सह जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीतीश कुमार जी ने नामांकन किया। उनके साथ साथ ही श्री डॉ खालिद अनवर जी ने भी नामांकन किया। गौरतलब है कि विधानसभा कोटे के तहत 11 सीटों के लिए चुनाव होना है और जदयू को अपनी संख्या के हिसाब से दो सीटें मिल रही हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है।
बताते चले कि सत्तारूढ एनडीए विधायकों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, जो लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं, ने राज्य विधान परिषद के लिए फिर से चुनाव हेतु अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है और इस अवसर पर राज्य भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी, श्री विजय कुमार सिन्हा जी, जदयू के वरिष्ठ नेता श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जी, विजय चौधरी जी, अशोक चौधरी जी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।