बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने आज मनेर स्थित सूफी संत हजरत सुल्तानुल मख्दूमीन सय्यिदुना शाह कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी रहमतुल्लाह अलैह के 753वें उर्स मुबारक के अवसर पर बड़ी दरगाह स्थित मजार पर चादरपोशी कर प्रदेशवासियों के लिए अमन चैन की दुआ मांगी। साथ ही उन्होंने बिहटा-सरमेरा सड़क का निरीक्षण भी किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों से कोरोना के कारण वह मजार पर सम्मान व्यक्त करने नहीं या पाए हैं लेकिन उनका प्रयास सदैव ही प्रदेश में शांति और अमन की स्थापना करने का रहता है और इसी के लिए वह दुआ भी करते हैं। इस मौके पर मनेर शरीफ खानकाह के गद्दीनर्शी सैयद शाह तारिक ऐनायतुल्लाह फिरदौसी, सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग प्रत्यय अमृत, सीएम के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, सीएम के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों सहित अन्य अधिकारीगण और उर्स मुबारक में आए श्रद्धालुओं के साथ बड़ी संख्या में आमलोग मौजूद रहे।