बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज पूर्णिया जिले धमदाहा प्रखण्ड में स्थित गंगा प्रसाद उत्क्रमित उच्च विद्यालय में जीविका द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न सामुदायिक संगठनों के साथ भी सीधा संवाद किया। संवाद कार्यक्रम को लेकर बने मंच पर जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री जी को पुष्प-गुच्छ और अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत-सत्कार किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री जी ने वहां मौजूद सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए सभी को नववर्ष कि शुभकामनाएं दी। उन्होंने कार्यक्रम के अंतर्गत जीविका समूहों की शुरुआत और संघर्ष की चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि 2006 में जब स्वयं सहायता समूहों के गठन पर चर्चा शुरू हुई थी तो इनकी संख्या और प्रभाव दोनों ही बहुत कम थे और बहुत कम संख्या में महिलाएं इससे जुड़ी थी। इन स्वयं सहायता समूहों को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से अधिक से अधिक महिलाओं को इनसे जोड़ने का निर्णय लिया गया और इसके लिए विश्व बैंक से कर्ज लिया गया। जिसके बाद हमने इनका नामकरण जीविका समूह किया और दस लाख जीविका समूह बनाने का निर्णय लिया गया। आज इनकी संख्या बढ़कर दस लाख से भी अधिक हो गई है और आज 1 करोड़ 20 लाख से भी ज्यादा महिलाएं इन समूहों से जुड़कर कार्य कर रही हैं, जो बेहद गर्व कि बात है।
इस कार्यक्रम में जल संसाधन एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, सांसद श्री संतोष कुमार कुशवाहा, विधायक श्रीमती लेसी सिंह, विधायक श्री कृष्ण कुमार ऋषि, विधायक श्रीमती बीमा भारती, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव श्री अरविन्द कुमार चौधरी, आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल श्री राहुल रंजन महिवाल, आई0जी0 श्री सुरेश प्रसाद चौधरी, सचिव ग्रामीण विकास एवं जीविका के सी0ई0ओ0 श्री बाला मुरुगन डी0, जिलाधिकारी श्री राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री दयाशंकर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, जीविका दीदियाँ एवं अन्य वरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।