हाल ही में बिहार मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार के द्वारा 'मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना' एवं 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना' का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने उद्योग विभाग द्वारा तैयार किये गये नये वेबपोर्टल www.udyami.bihar.gov.in का भी लोकार्पण किया। इन सभी जन कल्याण योजनाओं का स्वागत करते हुए युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार ने बताया कि इन योजनाओं से महिलाओं एवं युवाओं में उद्यमिता विकास तथा स्वरोजगार को और बढ़ावा मिलेगा।
शुभारंभ के अवसर पर आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि 'मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना' एवं 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना' की शुरुआत करने के लिए वह उद्योग विभाग को विशेष रूप से बधाई देते हैं। उन्होंने जानकारी दी कि जननायक स्व। कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती के अवसर पर वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/जनजाति उद्यमी योजना की तर्ज पर अति पिछड़ा वर्ग के युवक एवं युवतियों के उद्यमिता के विकास एवं उनके द्वारा उद्योग स्थापित करने को लेकर विशेष प्रोत्साहन देने हेतु मुख्यमंत्री अति पिछड़ा योजना की शुरुआत की गई। साथ ही उन्होंने कहा कि जब समाज में महिलाएं और युवा आगे बढ़ेंगे तो समाज वाकई तरक्की करेगा।