बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित बहुत से मंत्रियों एवं अफसरों ने आज कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज ली है, इस दौरान उन्होंने बिहार सहित समस्त देश में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के लिए भी चिंता जताई है। बिहार में वैक्सीनेशन का काम लगातार जारी है। टीका उत्सव को सरकार ने बड़े पैमाने पर अभियान के तहत पर चलाया है और अब दूसरे चरण के वैक्सीनेशन का काम भी रफ्तार पकड़ने वाला है।
युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा है कि यह बेहद जरूरी है कि फिलवक्त हम कोरोना वैक्सीन अपने परिजनों को अवश्य दिलाए। जिस तरह कोरोना के मामलों का ग्राफ बढ़ता दिख रहा है, वह वाकई चिंताजनक है और यह बहुत जरूरी है कि हम वैक्सीन के साथ साथ सारे सेफ्टी मेजर्स जैसे- मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनेटाइजेशन का पालन करते रहें। क्योंकि वैक्सीन से हम बीमारी की गंभीरता से तो बच सकते हैं लेकिन बीमारी से नहीं, इसलिए आवश्यक है कि सुरक्षा नियमों में अनदेखी ना की जाए।