बिहार के विकास पुरुष एवं परम आदरणीय अभिभावक नीतीश कुमार जी इस वर्ष अपना 70वां जन्मदिवस मना रहे हैं, जिसे सभी जदयू सहयोगी "विकास दिवस" के रूप में मना रहे हैं। प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक सभी जनता दल यूनाइटेड परिवार के सदस्य अपने सम्मानीय नेता का जन्मदिवस विकास दिवस के तौर पर मनाते हुए उनके अब तक के किए हुए विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए विकसित बिहार की संकल्पना के साथ मना रहे हैं।
इसी क्रम में आज नई दिल्ली केंद्रीय कार्यालय सभागार में दिल्ली प्रदेश जेडीयू अध्यक्ष श्री दयानंद राय के नेतृत्व में और युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार की उपस्थिति में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का जन्मदिन विकास दिवस के रूप में मनाया गया और केक काटकर उन्हें शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर ढेरों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान श्री संजय कुमार ने कहा,
बिहार के ऐसे गरिमामय विकास पुरुष और समाज सुधारक, सिद्धांतवादी नेता को मैं समस्त जदयू परिवार एवं युवा जदयू दिल्ली प्रदेश परिवार की ओर से जन्मदिवस की ढेरों मंगलकामनाएं अर्पित करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि आदरणीय मुख्यमंत्री जी स्वाभिमान के साथ अग्रशील होते हुए स्वस्थ एवं दीर्घायु रहें।