कोरोना काल की चुनौतियों से जूझते हुए बिहार के विकास को गति देने के उद्देश्य से तैयार किया गए बिहार के बजट में इस बार महिलाओं, युवाओं और किसानों के विकास पर खासा जोर दिया गया है। इस बजट के नतर्गत कृषि, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य पर अधिक पैसा खर्च किया जाएगा। छात्रों के लिए मेडिकल, इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी के साथ साथ स्वरोजगार के लिए पांच लाख से अधिक का अनुदान घोषित किया गया है ताकि रोजगार के क्षेत्र को गति मिल सके।
बिहार के विकास को प्रगति देते हुए 7850 किमी ग्रामीण सड़कें और 731 पुल भी बनाये जाने का बजट पास किया जाएगा। जिसके अंतर्गत सीतामढ़ी सहित 6 जिलों में अगले साल तक तटबंध बनाए जाने की योजना है। 7 निश्चय पार्ट 2 के लिए भी 4,671 करोड़ के बजट का प्रावधान है।