नीतीश सरकार में बिहार लगातार विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है, हाल ही में राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देते हुए बिहार में अब फिर से 12744 करोड़ के निवेश प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है, जिसके बाद अब बिहार में कई और फैक्ट्री लगाने का लगभग रास्ता साफ हो गया है। गौरतलब है कि बिहार की एथनॉल पॉलिसी निवेशकों को बेहद ही लुभा रही है इस वजह से बिहार की तरफ गई कंपनियां रुख कर रही है, जिस वजह से राज्य निवेश प्रोत्साहन पार्षद ने गुरुवार को अपनी तीसरी बैठक में 99 नए प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। विकास आयुक्त अमीर सुभानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है, उसके तहत 12744.59 करोड रुपए का निवेश किए जाएगा।
अधिक जानकारी देते हुए युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि बिहार में उद्योगों को लगातार प्रगति मिल रही है, माननीय नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार विकास के नई आयामों को हासिल कर रहा है, जो हम सभी के लिए गौरव की बात है। आने वाले दिनों में नीतीश जी के मार्गदर्शन में अहम निर्णायक नीतियों का निर्माण किया जाएगा।