पूर्व युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव और पंजाब प्रभारी श्री संजय कुमार जी ने बताया कि आज दिनांक 31 अगस्त को पटना के जदयू पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री श्री श्याम रजक जी की धर्मपत्नी स्व. अलका रजक जी के प्रार्थना सभा में शामिल होकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।
बता दें कि , पूर्व मंत्री श्याम रजक की पत्नी अलका रजक का निधन पटना के पीएमसीएच में हुआ। वह किडनी की बीमारी से पीड़ित थीं और हाल ही में उन्हें मेदांता से पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। इस खबर से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में शोक की लहर है।