पूर्व युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव और पंजाब प्रभारी श्री संजय कुमार जी ने बताया कि आज अपने नोखा विधान सभा क्षेत्र के मोजराढ़ ग्राम में मानव जन कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित रावण के पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल हुआ.
बता दे कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों में भाग लेना न केवल हमारी परंपराओं से जुड़ाव को दर्शाता है, बल्कि समाज में एकता और जागरूकता का संदेश भी देता है. मानव जन कल्याण सेवा समिति द्वारा इस आयोजन का संचालन करना सराहनीय है यह दिखाता है कि सामाजिक संगठनों की भूमिका केवल सेवा तक सीमित नहीं है, बल्कि वे सांस्कृतिक चेतना को भी जीवित रखते हैं.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से माननीय विधायिका श्रीमती अनिता देवी जी , बिहार झारखण्ड हिंदुस्तान अख़बार के यूनिट हेड श्री त्रिविजय सिंह जी , श्री नागेंद्र जी, प्रमुख श्री अरविंद जी ,रवि सिंह जी , विजय सेठ जी , रूपेश जी ,प्रो अशोक जी ,सुदर्शन जी , श्री गोरखनाथ जी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.