Sanjay Kumar - President Yuva Janta Dal Delhi
  • Home
  • About
  • Recent
  • Contact

रिंकू सोनकर -शुभ जन्माष्टमी जन्माष्टमी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन त्यौहार सभी देशवासियों के जीवन में लाये शुभता

  • By
  • Sanjay Kumar - President Yuva Janta Dal Delhi Sanjay Kumar - President Yuva Janta Dal Delhi
  • August-10-2020
रिंकू सोनकर -शुभ जन्माष्टमी  जन्माष्टमी  श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन त्यौहार सभी देशवासियों के जीवगीता में उपदेश सुनाया,
धर्म युद्ध को धर्म बताया.
कर्म तू कर मत रख फल की इच्छा,
यह सन्देश तुम्हीं से पाया.
अमर है गीता के बोल सारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा..॥
॥ श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी ॥

प्रभु श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर आप सभी को सहस्त्रों बधाइयां. हमारे हिन्दू धर्म में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और बड़े ही भक्ति भाव से प्रभु के बाल गोपाल स्वरुप को सजाया संवारा जाता है. इस दिवस पर ऐसा लगता है जैसे समस्त देश वृंदावन बन गया हो और कृष्ण लहर प्रवाहित होकर आनंद बरसा रही हो. देश में मंदिरों को भव्य रूप से सजाया जाता है और प्रभु श्री कृष्ण की लीलाओं को झांकी के माध्यम से दर्शाया जाता है. इन सभी धार्मिक क्रियाकलापों से हम सभी को तो भक्ति का बोध होता ही है, साथ ही हमारे बच्चों को भी अपनी युगों प्राचीन संस्कृति, सभ्यता और परम्पराओं से जुड़ने का अवसर मिलता है.

इस तरह जन्माष्टमी का त्यौहार समस्त देश में मंगल का संचार लेकर आता है और सभी के जीवन को नवता, शुभता और श्रृद्धा के भाव से लबरेज कर देता है. भारत में तो जन्माष्टमी का अपना विशेष महत्व है, यहां प्रभु के बाल गोपाल चरित्र को बेहद प्रेम से सजाया संवारा जाता है और मुरली मनोहर के जन्मदिवस पर बड़े बड़े आयोजन भी किये जाते हैं. किन्तु उससे भी कहीं अधिक बढ़कर जन्माष्टमी हमें ज्ञान देती है. भारत के प्राचीनतम और पवित्र पौराणिक ग्रन्थ श्रीमद भगवद्गीता में स्वयं भगवान श्री कृष्ण ने कहा है कि,

जब जब समाज में बुराई का प्रभाव बढ़ेगा और धर्म की हानि होगी तो मैं इस दुनिया में अवतार लूंगा और बुराई का विनाश करने व अच्छाई का साथ देने के लिए अधर्मियों का अंत करूंगा.

आज जब हमारे समाज में नशा, शराब, भ्रष्टाचार, बाल एवं स्त्री अपराध जैसे अधर्म बढ़ रहे हैं और व्यक्ति सामाजिक पतन की ओर बढ़ता चला जा रहा है. ऐसे में आवश्यकता है कि हम अपने राम और कृष्ण के सिद्धांतों पर चले. सभी एकजुट होकर इस जन्माष्टमी प्रण लें कि भगवान श्री कृष्ण के दिखाए धर्म के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे और राष्ट्र उत्थान के लिए फल की इच्छा किये बिना अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. तभी हम सच्चे अर्थों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाए जाने के अधिकारी होंगे.

उपरोक्त आशाओं और निवेदन के साथ आप सभी राष्ट्रवासियों को जन्माष्टमी की कोटि कोटि शुभकामनाएं. आप सभी का जीवन खुशहाल हो, उल्लासपूर्ण हो और आप सभी प्रगति के मार्ग की ओर उन्मुख हो सकें. जय श्री कृष्णा..!!
क्षेत्र की आम समस्याएँ एवं सुझाव दर्ज़ करवाएं.

क्षेत्र की आम समस्याएँ एवं सुझाव दर्ज़ करवाएं.

नमस्कार, मैं रिंकू सोनकर आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं आप सब की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो प्रदेश में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

  • संजय कुमार-मैरी क्रिसमस क्रिसमस डे मानवता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

  • संजय कुमार-चौधरी चरण सिंह चौधरी चरण सिंह की जयंती पे उन्हें सादर नमन

  • संजय कुमार-गुरुनानक जयंती की गुरुनानक जयंती सभी देशवासियों को शुभकामनाएं

  • संजय कुमार-आप सभी देशवासियो को संविधान दिवस संविधान दिवस की शुभकामनायें

  • संजय कुमार-छठ पूजा की शुभकामनाएं छठ पूजा जानियें छठ पूजा से जुड़े वैज्ञानिक एवं सामाजिक महत्त्व

  • संजय कुमार-छठ पूजा के दूसरे दिन छठ पूजा ( खरना) खरना की शुभकामनायें

  • संजय कुमार-लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि लाला लाजपत राय पुण्यतिथि पे उन्हें कोटि कोटि नमन

  • संजय कुमार-शुभ गोवर्धन पूजा गोवर्धन पूजा सभी देशवासियों को गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

Know More

© Sanjay Kumar (JDU) & Navpravartak.com

  • Terms
  • Privacy