हमारी श्रद्धा भक्ति का आधार है मां सबकी रक्षा का ही तो अवतार है मां..!!
जगत की जननी और समस्त स्त्री शक्ति
की प्रतीक देवी शक्ति की आराधना का महापर्व चैत्र नवरात्र आप सभी के जीवन में मंगल
लायें और आप सभी विकास की ओर उन्मुख हो सकें, समस्त विश्व पर आया कोरोना नाम का संकट जल्द समाप्त हो, मानवता की रक्षा हो और इस विपत्ति काल से सभी देशों को मुक्ति मिले. यही मेरी मनोकामना है.
हमारी प्राचीन परम्पराओं के अनुसार
रात्रिकाल को सिद्धि का प्रतीक माना जाता है और नवरात्रि यानि नौ रात्रियों का
समूह उसी पावन सिद्धि को प्राप्त करने का समय है. नवरात्रि के अंतर्गत मां दुर्गा
की आराधना की सम्पूर्ण भक्ति भाव से की जाती है और उपासक व्रत-पूजन इत्यादि के
माध्यम से तन-मन का शुद्धिकरण करते हैं.
यह नवरात्र आप सभी के जीवन में भी पवित्रता, भक्ति और ऊर्जा का संचार करें, आप सभी खुशहाली एवं समृद्धता को आत्सात करें. आप सभी अपने अपने घरों में रहकर विधि विधान से पूजन करें, अनावश्यक रूप से बाहर कतई न निकलें और सरकार की दी गयी सलाह को मानें, तभी हम सभी मिलकर आत्मशक्ति के साथ कोरोना को हरा सकते हैं.
साभार
रिंकू सोनकर
अध्यक्ष, फ्रूट एंड वेजिटेबल वेलफेयर
एसोसिएशन
नमस्कार, मैं रिंकू सोनकर आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं आप सब की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो प्रदेश में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.