राजेंद्र सिंह का जन्म 29 जनवरी को हुआ था, वो बचपन से ही दिलेर थे। प्राइमरी की शिक्षा पूरी होने पर इन्हें डीएवी कॉलेज लाहौर में भेज दिया गया। इनकी अवस्था जब दस वर्ष थी उस समय इनके परिवार के बड़े सदस्य या तो जेलों में थे या फरार। राजेंद्र के क्रांतिकारी परिवार में देश के बड़े-बड़े क्रांतिकारियों का आना-जाना था। बढ़ती उम्र के साथ राजेंद्र सिंह का ध्यान पढ़ाई से विरत होते गया। धीरे-धीरे वह शिक्षा से क्रांति की ओर उन्मुख होने लगे।
नमस्कार, मैं रामलखन गौतम आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.