बंगाल के विभाजन (बंग-भंग) को रोकने के लिए उसके विरोध में किये गए आंदोलन में बढ़ चढ़ के भाग लेने वाले खुदीराम बोस का जन्म 3 दिसम्बर 1889 को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले के बहुवैनी नामक गाँव में हुआ | देश के लिए कुछ कर गुजरने की चाहत बचपन से मन में लिए खुदीराम बोस जी ने नौवीं के बाद ही पढाई छोड़कर स्वदेशी आंदोलन में भाग ले लिया और वह रिवोल्यूशनरी पार्टी के सदस्य बन गए |
नमस्कार, मैं रामलखन गौतम आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.