देश में मृतप्राय हो चुकी नदियों, ताल-तालाबों, सिमटते भूजल, दम तोड़ते पर्यावरण इत्यादि को संरक्षण देने की मुहिम चलाने वाले नदीपुत्र "रमनकांत त्यागी" आज जल एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक जाना-माना हैं। शासन-प्रशासन और जन सहयोग के अद्भुत संयोजन के साथ भावी पीढ़ी के लिए जल को बचाने के ध्येय के साथ लगातार काम कर रहे रमनकांत ने अभी तक हिंडन, काली नदी पूर्वी, नीम नदी सहित अनेकों छोटी नदियों और मेरठ में कईं तालाबों को पुनर्जीवित करने के क्रम में अहम योगदान दिया है।
उनके इसी योगदान को हाल ही में एचसीएल फाउंडेशन के न्यूजलेटर हरित खबर में स्थान मिला है। न्यूज लेटर के माध्यम से नीर फाउंडेशन के "माय हिंडन इनिशिएटिव" को प्रमुखता से दर्शाया गया, जिसमें 50 दिनों तक चले हिंडन स्वच्छता अभियान "निर्मल हिंडन" के बारे में जानकारी दी गई।