5 अप्रैल 2022, मंगलवार का दिन बागपत जिले के पिलाना गांव के लिए बेहद विशेष रहा, जहां तालाबों को पुनर्जीवन देने के लिए विख्यात पर्यावरणविद नदीपुत्र रमनकांत त्यागी के द्वारा "तालाब उत्सव" का प्रारंभ जोर-शोर से किया गया। मेरठ मण्डल के आयुक्त सुरेंद्र सिंह और बागपत जिलाधिकारी राजकमल यादव ने इस उत्सव का शुभारंभ किया और नदियों, ताल-तालाबों व पर्यावरण के लिए लगातार अलख जगाने के लिए रमनकांत त्यागी के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी अनुभव सिंह आईएमए की टीम, सीओ अनुज मिश्रा सहित आदि उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जल के प्रति रमनकांत जी के द्वारा दिया गया योगदान सराहनीय है। आईएमए की टीम भी इस क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर रही है। हम सभी को ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई और संरक्षण के अभाव में खत्म हो रहे तालाबों को पुनर्जीवित करना है और इसके लिए अलग से विशेष अभियान चलाना आवश्यक है। वर्तमान में जल संकट को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र में तालाब का होना बेहद जरूरी है। जितना हमारे लिए सांस लेना आवश्यक है, उसी तरह किसी क्षेत्र के लिए तालाब का होना भी बेहद जरूरी है।
वहीं डीएम बागपत राजकमल यादव जी ने अपने सम्बोधन में स्पष्ट किया कि तालाबों की उपयोगिता और उपलब्धि को हम सब को समझना होगा। तालाबों को स्वच्छ और साफ रखना हम सब का नैतिक कर्तव्य है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने गांव को, अपने गांव की सरकारी इमारत को, अपने घर को, तालाब को स्वच्छ रखना उतना ही जरूरी है जितना कि व्यक्ति अपने आपको साफ-सुथरा रखता है। हमारा प्रयास रहेगा कि हर गांव के तालाब को साफ और स्वच्छ कराए जाने के लिए अभियान चलाया जाए और तालाबों को पुनर्जीवन मिले। तालाबों को नवजीवन देने का कार्य हमें तालाब उत्सव के रूप में संचालित करना है ताकि जन जन को इससे जोड़ा जा सके।