बरसात से पहले नीम नदी को पुनर्जीवन देने के प्रयासों में नदी प्रेमी संकल्पित होकर जुट गए हैं, लोगों का कहना है कि यदि मानसून से पहले नदी की खुदाई का कार्य हो गया तो बरसात की एक बंद भी व्यर्थ नहीं जाएगी और नीम नदी को पुनर्जीवित करने की कवायद सार्थक हो जाएगी। इसी क्रम में बुलंदशहर के नवाबांस गांव में नीम नदी श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रकृति प्रेमियों ने दैनिक जागरण व नीर फाउंडेशन की संयुक्त पहल पर एकत्रित होकर श्रमदान किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला बुलंदशहर के जिलाधिकारी श्री रवींद्र कुमार मौजूद रहे।
इस पुनीत अभियान के दौरान नदी खुदाई का कार्यक्रम जेसीबी मशीनों की सहायता से कराया गया और साथ ही पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर नदी सेवा गोष्ठी का भी आयोजन बड़े पैमाने पर हुआ ताकि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पांडे, नदी पुत्र रमनकांत त्यागी, पद्मश्री भारत भूषण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन और पर्यावरण प्रेमियों का काफिला मौजूद रहा।