मेरठ मंडल में अर्थ केयर बैंक के उद्घाटन के शुभ अवसर पर कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने सभी आगंतुकों से पृथ्वी के संरक्षण और पर्यावरण को हरित बनाए रखने के एकजुट प्रयासों पर चर्चा की। अर्थ केयर बैंक मुख्य रूप से पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी प्रभावशाली योजनाओं को समाज के प्रत्येक वर्ग के संयोजन से क्रियान्वित करता है और धरती को बचाने के लिए विभिन्न अभियानों पर कार्य इस बैंक के द्वारा किया जाता है। बैंक के शुभारंभ के मौके पर टीम क्लीन मेरठ के अध्यक्ष और बैंक के कोऑर्डिनेटर अमित कुमार अग्रवाल ने वर्चुअल संदेश के माध्यम से अर्थ केयर बैंक के कार्यों को विस्तारपूर्वक सभी मान्यगणों के सामने रखा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीर फाउंडेशन के संस्थापक नदीपुत्र रमन त्यागी, हरितीमा सोसायटी से डॉ० सुमित उपाध्याय, कमल ठाकुर सहित अन्य समाजसेवियों व बुद्धिजीवियों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीरता बरतने की अपील इस मौके पर की। कार्यक्रम के दौरान पृथ्वी के साथ साथ पर्यावरण को बचाने के बहुत से साझा प्रयासों पर बैंक की ओर से चर्चा की गई, इस दौरान जल संरक्षण को लेकर भी प्रमुखता से बात रखी गई और अपील की गई कि घरों में आरओ से निकले पानी को व्यर्थ करने के स्थान पर उसे जमाकर अन्य गृह कार्यों में उपयोग में लिया जाए। तालाबों को स्वच्छ रखने की योजनाओं पर गंभीर होकर कार्य किया जाए।
पर्यावरण के बेहतर संरक्षण के लिए घरों से निकलने वाले वेस्ट के सुलभ निस्तारण पर कार्यक्रम में बात हुई, जिसमें स्कूली बच्चों के साथ मिलकर जन जागरूकता लाने के प्रयासों पर काम करने की हामी संस्थाओं ने भरी। वहीं पर्यावरण संरक्षण के अभियान में समेकित रूप से वृक्षारोपण, वृक्षों का संरक्षण इत्यादि प्रयासों के जरिए सफल अभियान चलाने पर सदस्यों द्वारा जोर दिया गया। कार्यक्रम में मौजूद स्कूल प्रबंधकों से भी निवेदन किया गया कि स्कूलों में बच्चों की अधिक से अधिक उपस्थिति सुनिश्चित कराने की दिशा में काम हो ताकि बच्चों की शिक्षा प्रभावित नहीं हो।