आज नदी पुत्र रमनकांत त्यागी ने देश में नदी पुनर्जीवन के कार्य को मंच प्रदान करने के लिए डॉ. प्रभात कुमार से सार्थक चर्चा की। इस मौके पर उन्होंने काली, हिंडन, नीम नदी इत्यादि छोटी नदियों के पुनर्जीवन के लिए जारी अभियानों के विषय में उनसे चर्चा की। इसके साथ साथ ही रमनकांत त्यागी ने वर्तमान में नदी और तालाबों की स्थितियों के तहत अपने नदी मॉडल को भी डॉ कुमार के समक्ष रखा।
गौरतलब है कि मेरठ मंडल के कमिश्ननर के रूप में डॉ प्रभात कुमार ने पर्यावरण और नदियों के पुनरुद्धार के प्रति संजीदगी से कार्य किया है। डॉ कुमार ने हिंडन नदी को जीवनदान देने के लिए नीर फाउंडेशन द्वारा चलाए गए अभियानों को समर्थन देते हुए "निर्मल हिंडन सेवा अभियान" की शुरुआत भी बागपत के पुरा महादेव से की थी, जिसमें उन्होंने स्वयं भी हिंडन को स्वच्छ बनाने के लिए श्रमदान दिया और लोगों को नदी स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया।