श्री किशोरी लाल शर्मा जी को अमेठी लोकसभा का सांसद निर्वाचित होने पर कॉंग्रेस पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के स्टेट कोऑर्डिनेटर राजीव द्विवेदी जी ने भेंटकर शुभकामनाएँ दी व अमेठी की जनता का अपने लिए सही उम्मीदवार चुनने के लिए बहुत आभार व्यक्त किया.
गौरतलब है कि किशोरी लाल शर्मा गाँधी परिवार के करीबियों में से एक हैं. मूल रूप से पंजाब के लुधियाना के रहने वाले शर्मा ने 1983 में राजीव गांधी के साथ रायबरेली और अमेठी में कदम रखा था. बाद में राजीव गांधी के निधन के बाद गांधी परिवार से उनके रिश्ते पारिवारिक हो गए और वो गांधी परिवार के ही होकर रह गए. शर्मा वह प्रमुख व्यक्ति हैं, जिन्होंने गांधी परिवार की गैर-मौजूदगी में दोनों प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों का काम-काज संभाला.
बताते चले कि अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा गांधी परिवार के विश्वासपात्र हैं. 2024 के लोकसभा में उन्हें 539228 वोट हासिल हुए, जबकि स्मृति को 372032 वोट मिले. यह फाइनल आंकड़ा है. मूल रूप से पंजाब के लुधियाना के रहने वाले केएल शर्मा ने 40 साल पहले पूर्व पीएम राजीव गांधी के साथ विधानसभा क्षेत्र समन्वयक के रूप में राजनीतिक पारी शुरू की थी. इसके पहले वह नेहरू युवा केंद्र में पदाधिकारी थे.
साल 2004 से वह सोनिया गांधी के प्रतिनिधि के रूप में रायबरेली क्षेत्र में चुनाव संचालन की जिम्मेदारी निभा रहे थे. केएल शर्मा ने 1983 में राजीव गांधी के साथ रायबरेली और अमेठी में कदम रखा था. राजीव के निधन के बाद गांधी परिवार से उनके रिश्ते पारिवारिक हो गए. जब गांधी परिवार ने यहां से चुनाव लड़ना बंद किया तो भी शर्मा कांग्रेस पार्टी के सांसद के लिए काम करते रहे.
नमस्कार, मैं राजीव द्विवेदी आपके क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.