विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने गिरिजा धाम में वृक्षारोपण किया। इस मौके पर उन्होंने सभी देशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं अर्पित करते हुए प्रकृति के कल्याण की भावना के साथ कार्य करने की बात कही। मौके पर श्री सिंह के साथ उनके सहयोगीगण मौजूद थे, जिन्होंने वृक्ष रोपकर पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लिया।
इस अवसर पर वृक्षारोपण करते हुए श्री सिंह ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का सही उद्देश्य तभी है, जब सभी लोग अपने-अपने घरों में या घर के बाहर एक पौधा जरूर लगाए और बड़े होकर वृक्ष बनने तक उस पौधे की अच्छे से देखभाल भी करे ताकि अपने आसपास के इलाके को हराभरा कर पर्यावरण को बनाए रखने में कुछ मदद कर सकें। उन्होंने बताया कि इतनी भीषण गर्मी में सभी पशु-पक्षियों के लिए दाना व पानी की व्यवस्था जितनी हो सके, सभी व्यक्तियों को करनी चाहिए, जिससे कि परिन्दों की प्यास बुझाकर उनको राहत दी जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाए रखने की प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी होती है। इसलिए विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी देश वासियों को एक जिम्मा लेते हुए एक पौधा जरूर लगाना चाहिए।