आज बदलो बिहार कार्यक्रम के तहत गिरियक प्रखंड़ के चोरसुआ सूर्य स्थान के समीप कार्यक्रम में पूर्व इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने जनता को संबोधित किया। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि बिहार सरकार ने बजट में 2 लाख 62 हजार का बजट है और कृषि के लिए 2781 करोड़ का बजट रखा गया है। सरकार ने मात्र 2 प्रतिशत का बजट कृषि के लिए निकाला है और खुद सरकार कहती है कि बिहार में लगभग 76 फीसदी लोग कृषि पर आश्रित हैं। इसी मानसिकता को बदलने की जरूरत है और यह बदलाव जमीनी स्तर पर काम करने से आएगा।
बदलो बिहार कार्यक्रम का उद्देश्य है कि बिहार में अभी जो सरकार है और जो इस सरकार की सोच है, उससे राज्य का भला नहीं हो पा रहा है। आज बिहार में बिना पैसे लिए एक भी काम नहीं होता है, अपराध की स्थिति बदतर है, दिनदहाड़े लोगों की हत्याएं हो रही हैं, लोगों के पास रोजगार नहीं है। आज बिहार में अनेकों समस्याएं हैं, जिसका जवाब नीतीश सरकार को जनता को देना होगा।